नेपाल से अयोध्या आ रहीं शिलाओं के दर्शन को उमड़े भक्त, राम-सीता की बनेगी मूर्तियां
संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान टीम संतकबीरनगर में बुधवार को भगवान राम व माता सीता की मूर्तियाँ...
इस खबर को सुनें
संतकबीरनगर में बुधवार को भगवान राम व माता सीता की मूर्तियाँ बनाने के शिलाएँ हाईवे से गुजरी। ये शिलाएँ नेपाल से श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए जा रही हैंं। शिलाओं का जिले मे जगह जगह स्वागत हुआ। गोरखपुर से चलकर शिलाओं के जिले में प्रवेश करने पर स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विहिप व संघ के कार्यकर्ताओं ने डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ स्वागत किया।
मगहर में हाईवे पर स्थित सेमरा चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुष्प अर्पित किये और ज्य श्रीराम के नारे लगाये। जिससे हाईवे का माहौल भक्तिमय हो गया। खलीलाबाद पहुंचने पर डीघा बाईपास पर भारी संख्या में लोग स्वागत के लिए उमड़ पड़े।
नेदुला चौराहा, डिग्री कालेज चौराहा, चुरेब, कांटे, टेमा चौराहे पर दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान चेयरपर्सन संगीता वर्मा, मंगल वर्मा, रंजीत कन्नौजिया, अतुल श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह, गौरव निषाद, प्रदीप गुप्ता, रवि गुप्ता के अलावा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव, लिपिक संजय दुबे आदि मौजूद रहे।