ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरपेंशन शिविर आयोजित न होने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

पेंशन शिविर आयोजित न होने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

नाथनगर ब्लाक परिसर में सोमवार को आयोजित पेंशन शिविर का आयोजन नहीं हुआ। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए...

पेंशन शिविर आयोजित न होने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 22 Jul 2019 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नाथनगर (संतकबीरनगर)। नाथनगर ब्लाक परिसर में सोमवार को आयोजित पेंशन शिविर का आयोजन नहीं हुआ। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि पूर्व में मिली सूचना पर पहुँचे हैं लेकिन आयोजन नहीं हुआ। ब्लाक कर्मियों ने जानकारी न होने की बात कहते हुए अपना पिंड छुड़ा लिया। दोपहर बाद जब कोई नहीं पहुँचा तो ग्रामीण विभाग को कोसते हुए वापस लौट गए। नाथनगर ब्लाक में सोमवार को क्षेत्र के 103 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का पेंशन बनवाने तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए पेंशन कैम्प लगना तय था। जिसके लिए ग्राम प्रधानों के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच सूचना भेजी गई थी। हाथों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो सहित अन्य जरूरी कागजात के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुँच गए। दोपहर तक पेंशन कैम्प प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। इस सम्बन्ध में जब लोगों ने ब्लाक कर्मियों से जानकारी लेनी चाही तो जानकारी न होने की बात कहते हुए टाल दिया। भूख प्यास से बेहाल ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि जब समाज कल्याण विभाग द्वारा कैम्प नहीं लगाना था तो सूचना उपलब्ध करा देना चाहिए था। विभाग के जिम्मेदारों का मोबाइल स्विच ऑफ है। दोपहर बाद तक जब कैम्प नहीं लगा तो लोग विभाग को कोसते हुए वापस लौट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें