ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरकानपुर बस सेवा बहाल करने की उठी मांग

कानपुर बस सेवा बहाल करने की उठी मांग

मेंहदावल। हिन्दुस्तान संवाद मेंहदावल बस-स्टेशन से चलने वाली बस सेवाओं को बदहाली से लोगों...

कानपुर बस सेवा बहाल करने की उठी मांग
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSun, 19 Sep 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मेंहदावल। हिन्दुस्तान संवाद

मेंहदावल बस-स्टेशन से चलने वाली बस सेवाओं को बदहाली से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर बस सेवा ठप होने से व्यवसाइयों के साथ आम लोग परेशान है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने एआरएम सड़क परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।

पूर्व सभासद पूरन सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार, विनोद सिंह आदि ने पत्र में लिखा है कि मेंहदावल से रोज कानपुर जाने वाली बस सेवा बंद पड़ी है। जिसकी वजह से लखनऊ इलाज कराने वालों के साथ कानपुर से व्यवसायिक कार्य करने वालों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट बस सेवा से यात्रा कर जहां लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। वहीं राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं कैम्पियरगंज तथा बस्ती जाने वाली बस सेवा कई दिनों से ठप पड़ी है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। सभी ने जनहित में बंद पड़ी बस सेवा को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें