एसपी से मिले सपाई, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव विनोद यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन पर हत्या की...

संतकबीरनगर, हिटी। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव विनोद यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधमंडल शुक्रवार को एसपी से मिला और मांग पत्र सौंपा। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव पर दर्ज हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। रामवृक्ष यादव के दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव की हत्या की साजिश रची गई और उस गंभीर प्रकरण में अभी तक साजिशकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से संबंधित मामले की विवेचना करा कर मुकदमा समाप्त कराया जाए। इस दौरान राम दरश यादव, रमेशचंद यादव,आलोक यादव उर्फ सोनू आदि उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




