नौ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - बेलहर थाना क्षेत्र के परासी गनवरिया गांव में 25 वर्षीय महिला नसीमा खातून की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।...

राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के परासी गनवरिया गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय महिला की मौत के मामले में नौ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया है। परासी गनवरिया गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय महिला नसीमा खातून पत्नी जियाउल हक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया, जबकि ससुरालीजन बीमारी से मौत होने की बात कह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था। इसके बाद मृतका के परिजन देर शाम शव को थाने पर लेकर पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के पिता जौहर अली निवासी ग्राम मदरहा, जनपद महाराजगंज ने तहरीर देकर मृतका के पति, सास-ससुर, देवर, ननद समेत नौ लोगों को नामजद किया है। एसओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




