बेसिक स्कूलों की खेल प्रतियोगिताओं की तिथि तय
संतकबीरनगर जिले में बेसिक बाल क्रीड़ा के ब्लाक, जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिता की तिथि तय हो गई है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने तिथि निर्धारित होने के...

संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर जिले में बेसिक बाल क्रीड़ा के ब्लाक, जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिता की तिथि तय हो गई है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने तिथि निर्धारित होने के बाद सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस बाबत पत्र भेजकर उन्हें निर्धारित तिथि के अनुरूप प्रतियोगिता सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को भी समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
जिला व्यायाम शिक्षक इन्द्रेश कुमार पांडेय ने बताया कि एडी बेसिक ने पिछले दिनों बैठक कर समय से खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में तिथि निर्धारित हो गई है। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 23 नवम्बर के बीच कराई जाएगी। 17 व 18 नवंबर को पौली, सांथा एवं बघौली ब्लाक की प्रतियोगिता होगी। वहीं 20 व 21 नवम्बर को हैंसर बाजार, सेमरियावां और मेंहदावल ब्लाक की, 22 व 23 नवम्बर को बेलहरकला, नाथनगर और खलीलाबाद ब्लाक की प्रतियोगिता होगी। जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता 30 नवम्बर, एक व दो दिसम्बर को होगी। वहीं मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चार, पांच और छह दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता भी इस बार जिले में ही होगी। तिथि निर्धारित होने के साथ तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
