जांच के लिए भेजा गया केक व दूध का नमूना
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार के निर्देशन में जनपद में क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। इस दौरान केक व दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखलिसपुर और मगहर से केक का एक-एक नमूना संकलित किया गया। इसके अलावा इंद्रजीत व परमानंद यादव से दूध का दो नमूना संग्रहित किया गया। संकलित चारों नमूनों को जांच के लिए प्रदेश प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद गुप्ता व बृजेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।