हत्या के आरोपी दो सगे भाई दोषमुक्त
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों धर्मेन्द्र और नरेन्द्र यादव को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। आरोप था कि उन्होंने बहन के प्रेमी की हत्या कर शव...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया। आरोपी धर्मेन्द्र यादव व नरेन्द्र यादव पर बहन के तथाकथित प्रेमी की हत्या करके शव छिपाने का आरोप लगाया था। मामला कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मगहर का है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में मृतक के पिता विनोद यादव ने अभियोग पंजीकृत कराया था। उनका आरोप था कि दिनांक 14 जुलाई 2013 को पुत्र सत्येन्द्र यादव उर्फ कल्लू चेन्नई जाने की बात करके घर से निकला था।
दिनांक 19 जुलाई को मगहर में ही लड़के के शव मिलने की सूचना मिली। मेरे लड़के का मगहर निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। जिसे लेकर चेन्नई चला गया था। लगभग 20 दिन पहले लड़की को लेकर घर आया था। लड़की के दोनों भाई धर्मेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव पुत्रगण रणजीत यादव तथा अभिजीत श्रीवास्तव निवासी मगहर घर आ करके लड़की को ले गए। इन लोगों ने लड़के को जिन्दा नहीं छोड़ने की धमकी दिया था। पुत्र सत्येन्द्र की इन्हीं लोगों ने हत्या किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या कर शव छिपाने का अभियोग पंजीकृत करके विवेचना के उपरांत दो आरोपियों धर्मेन्द्र यादव व नरेन्द्र यादव के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से पांच साक्षी न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियोजन मामले को संदेह से परे साबित करने में असफल रहा। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे की कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात संदेह का लाभ देते हुए आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




