Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCouple Assaulted Over Minor Dispute in Santkabir Nagar
मामूली विवाद में दंपती को पीटा,चार पर केस
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के चिलौना में मामूली विवाद को लेकर दंपती की पिटाई की गई। पीड़िता पूनम देवी ने आरोप लगाया कि 22 दिसंबर को कुछ लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे और विरोध करने पर मारपीट की। पति सुनील ने बचाव किया तो...
Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 29 Dec 2024 01:09 AM

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चिलौना में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने दंपती की पिटाई कर दी। पीड़ित पूनम देवी पत्नी सुनील का आरोप है कि 22 दिसंबर की शाम को छोटी सी बात को लेकर राम कृपाल, देवानंद, सनी व प्रभावती उसे अपशब्द कहने लगी। विरोध पर उक्त लोग उसे मारने-पीटने लगे। पति सुनील बचाव में आए तो उक्त लोगों ने उन्हें भी मारापीटा। आरोप है कि जानमाल की धमकी भी दिया। पिटाई से पति-पत्नी को चोटें आई है। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कक राम कृपाल समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।