जिला अस्पताल में इलाज कराने आए ठेकेदार का 30 हजार रुपये उड़ाए
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक ठेकेदार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 30,000 रुपये खो दिए। ठेकेदार ध्रुप सिंह यादव ने बैंक से 40,000 रुपये निकाले थे, जिनमें से 30,000 रुपये उसकी पैंट की जेब से उचक्के द्वारा...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए एक ठेकेदार का सोमवार को उचक्के ने 30 हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित की सूचना पर कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। पीड़ित ने देर शाम कोतवाली खलीलाबाद में पहुंचकर तहरीर भी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ढोढ़ई गांव निवासी ठेकेदार ध्रुप सिंह यादव पुत्र संतराम यादव ने बताया कि वह सोमवार को दिन में करीब 11 बजे बैंक से 40 हजार रुपये निकाले। उसमें से 30 हजार रुपये पैंट के पीछे के पॉकेट में रखे थे। उसके बाद जिला अस्पताल में इलाज कराने गए। कतार में पर्ची के लिए लगे थे। उसी दौरान उचक्के ने उसके पॉकेट से 30 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले के संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दिया है। कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज मोतीलाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।