Construction of Auditorium and Multi-Level Parking in Khalilabad Stalled Due to Land Transfer Issues ऑडिटोरियम-मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण में फंसा पेंच, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsConstruction of Auditorium and Multi-Level Parking in Khalilabad Stalled Due to Land Transfer Issues

ऑडिटोरियम-मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण में फंसा पेंच

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में 20 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम और मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण रुका हुआ है। इसकी वजह जमीन का नगर पालिका के नाम हस्तांतरण नहीं होना है। हालांकि, राजस्व परिषद से एनओसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 7 Oct 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
ऑडिटोरियम-मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण में फंसा पेंच

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के पुराने तहसील परिसर में करीब 20 करोड़ से स्वीकृत ऑडिटोरियम और मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण की राह में जमीन का हस्तांतरण पेंच फंस गया है। वजह यह है कि अभिलेख में राजस्व प्रशासन के नाम अंकित जमीन का हस्तांतरण नगर पालिका के नाम अभी तक नहीं हो पाया है। वैसे कमिश्नर की ओर से राजस्व परिषद से एनओसी के लिए पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि राजस्व परिषद से जल्द ही एनओसी मिल जाएगी और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। शहर में इस सुविधा के बढ़ने से सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रमों के आयोजनों में जहां काफी सहूलियत होगी, वहीं शहर जाम से मुक्त होगा।

मार्च 2021 में खलीलाबाद के नए तहसील भवन का उद्घाटन हुआ था। उसके बाद नए तहसील भवन में कामकाज शुरू हो गया था। जबकि शहर के बैंक चौराहे के पास पुरानी तहसील स्थित है। पुराना तहसील परिसर करीब चार एकड़ में फैला हुआ है। इसमें बने भवन जर्जर और निष्प्रयोज्य हो गए हैं। सिर्फ इक्का-दुक्का कार्यालय ही संचालित होते हैं। शहर में पार्किंग की सुविधा न होने से सड़क की पटरियों पर ही लोग अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। नो पार्किंग में वाहनों के चालान का दंश लोग झेलते ही है, इसके साथ में जाम का झाम भी मुसीबत बढ़ा देता है। जिला प्रशासन ने पुराने तहसील खलीलाबाद की जमीन की उपयोगिता और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास की कई योजनाएं तैयार कराईं। इसमें शॉपिंग कॉप्लेक्स, मल्टी लेबल पार्किंग, ऑडिटोरियम, नगर पालिका के ईओ आदि का आवास आदि शामिल रहा। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के आरई देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 13.45 करोड़ से ऑडिटोरियम और 5.68 करोड़ की लागत से मल्टी लेबल पार्किंग बनाने की मंजूरी शासन ने मार्च 2025 में दिया था। ऑडिटोरियम करीब 420 सीट का होगा। जबकि मल्टी लेबल पार्किग में 300 से 400 वाहनों के लिए कम से कम चार फ्लोर का बनेगा। पुराने तहसील की जमीन अभिलेख में राजस्व प्रशासन के नाम है। मई 2025 तक ऑडिटोरियम और मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होना था और इसे डेढ़ साल के भीतर पूरा करना था। उक्त जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज हो जाए, इसके लिए राजस्व विभाग से एनओसी के लिए शासन में पत्राचार किया गया। अभी तक राजस्व प्रशासन के नाम से अंकित उक्त जमीन का हस्तांतरण नगर पालिका के नाम नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से निर्धारित समय से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। डीएम आलोक कुमार पुरानी तहसील खलीलाबाद परिसर करीब चार एकड़ में फैली है, जो राजस्व प्रशासन के नाम अभिलेख में अंकित है। उक्त जमीन पर ऑडिटोरियम और मल्टीलेबल पार्किंग बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये स्वीकृत है। सीएनडीएस कार्यदाई संस्था नामित है। उक्त जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज हो जाए, इसके लिए कमिश्नर बस्ती की ओर से राजस्व परिषद से पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही एनओसी मिल जाएगी और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।