हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर, दो लोग घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में शनिवार को हाईवे पर दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार नरेश और कार सवार सरताज अली घायल हुए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां बाइक...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद में शनिवार को हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार नरेश पुत्र बहराइच निवासी ग्राम कमा सिंह खुर्द थाना पनियरा जिला महाराजगंज बाइक से जा रहे थे। वहीं सरताज अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम पूरे खान थाना रुदौली जिला अयोध्या कार से जा रहे थे। दोनों खलीलाबाद में मेंहदावल बाईपास ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे। दोनों गाड़ियों में आपस में टकरा गई जिसमें दोनों लोग को चोट आई हैं। सरकारी एंबुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




