पुराने मलबे से हो रहा सीसी सड़क का निर्माण
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे सीसी सड़क निर्माण...
संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे सीसी सड़क निर्माण में मानक की धाज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़क में बेखौफ पुराने मलबे का प्रयोग किया जा रहा है। गुणवत्ता व मानक की अनदेखी पर मोहल्लेवासियों ने नाराजगी जताई तो ठेकेदार बैकफुट पर आ गया और नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने सुधि लेते हुए कार्य को तत्काल रुकवा दिया। जिससे मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण हो सके।
नगर पंचायत मगहर के शेरपुर ईदगाह से भेला का मेला शहीद बाबा की मजार तक सीसी रोड पाईप लाईन विस्तार में ठेकेदार ने सड़क को बर्बाद कर दिया था। जिससे सड़क की हालत बदतर हो गई थी। इसे बनाने का काफी प्रयास व जद्दोजेहद किया गया। परिणामस्वरूप सड़क निर्माण के लिए लगभग चालीस लाख का भारी बजट स्वीकृत हुआ और निर्माण शुरू हुआ।
मोहल्लेवासी मो. आलम, अयाज अहमद, ओबैदुन्नबी, मो. अजमल आदि ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसमें धड़ल्ले से पुराने मलबे को लगाया जा रहा है। इसे लेकर मोहल्ले वासियों ने आपत्ति व नाराजगी जताते हुए नगर के जिम्मेदारों को अवगत कराया। इसके बाद नगर पंचायत हरकत में आ गया। जेई यशवंत यादव ने कार्य स्थल का मुआयना कर पुराने मलबे के प्रयोग पर रोक लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया। ठेकेदार को निर्देशित करते हुए मानक के अनुरूप कार्य करने की चेतावनी दी। सूत्रों की माने तो इस कार्य में डीपीआर में खेल खेला गया। ईदगाह से शहीद बाबा की मजार तक सड़क बनने की स्वीकृति ली गई। इस जगह व कार्य से ज्यादातर लोग अनभिज्ञ है। इस बारे में ठेकेदार अभिषेक राय ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए गिट्टी भेजी जा रही है। ताकि मानक के अनुरूप कार्य हो सके। जेई यशवंत यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में मानक व गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर पुराने मलबे को हटाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।
