टीबी मुक्त अभियान के लिए 200 गांव में चलेगा जांच अभियान
संतकबीरनगर जिले की दो सौ ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए जल्द ही एक अभियान शुरू किया जाएगा। ग्राम प्रधान और सचिव को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीबी मुक्त घोषित करने के लिए ग्राम...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की दो सौ ग्राम पंचायतों पर टीबी मुक्त घोषित करने के लिए जल्द ही अभियान संचालित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभियान में उन्हीं ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा, जिन ग्राम पंचायत में शून्य संक्रमित या फिर एक संक्रमित पाए जाएंगे।
आगामी वर्ष में जिले को टीबी मुक्त घोषित करने की योजना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर जिला क्षय रोग अधिकारी कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए सभी सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। चयनित गांव में कैंप के दौरान लैब टेक्निशियन, सीएचओ, ग्राम पंचायत सचिव, आशा व जिलास्तरीय अधिकारी रहेंगे। जिस ग्राम पंचायत में एक से अधिक संक्रमित मिलेंगे उस ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त अभियान से बाहर कर दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित आनंद ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30 लोगों की जांच की जाएगी। इस जांच में एक भी रोगी नहीं मिलने पर ही ग्राम प्रचांयत को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।