देसी पिस्टल, कारतूस संग बस्ती का युवक गिरफ्तार
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कांटे तिराहे से 200 मीटर पश्चिम बस्ती रोड से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता।
कांटे तिराहे से 200 मीटर पश्चिम बस्ती रोड से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी बस्ती जनपद के मुंडेरवा क्षेत्र का निवासी था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस कोतवाली ले गई और पूछताछ की।
कांटे चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह अपने सहयोगी कांस्टेबल सत्य प्रकाश, वृजेश वर्मा,शिवम यादव और मुकेश यादव हाईवे पर भ्रमणशील थे। उसी दौरान सूचना पर कांटे तिराहे से 200 मीटर पश्चिम बस्ती रोड से एक युवक को देसी पिस्टल, मैगजीन और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के मुजहना निवासी धीरज के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक महीने पहले उसने शौकिया नवीन मंडी खलीलाबाद में नेपाल के एक युवक से 1900 रुपये पिस्टल व कारतूस खरीदा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।
--------------------