वरिष्ठता सूची अपलोड न होने पर नाराज हुए बेसिक शिक्षक
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले में बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति की वरिष्ठता सूची नियत तिथि...

संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर जिले में बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति की वरिष्ठता सूची नियत तिथि तक अपलोड न होने से जनपद में शिक्षक काफी नाराज हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस पर चर्चा की। साथ ही बीएसए से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप तत्काल वरिष्ठता सूची अपलोड करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि शासनादेश के अनुसार 30 अक्तूबर तक सूची अपलोड करने की बात कही गई है, लेकिन 31 अक्तूबर तक सूची अपलोड नहीं की गई है इससे शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति समय से किया जाना जरूरी है। इसलिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सूची अपलोड हो जानी चाहिए थी। जिलाध्यक्ष ने सूची जारी करते हुए नियत समय पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
