ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरबनकसिया-नौगो मार्ग जर्जर होने से आवागमन प्रभावित

बनकसिया-नौगो मार्ग जर्जर होने से आवागमन प्रभावित

सरकार का सड़कों को गड्ढामुक्त कराने को लेकर चला अभियान समाप्त होने के बाद भी बनकसिया-नौगों मार्ग जर्जर पड़ा...

बनकसिया-नौगो मार्ग जर्जर होने से आवागमन प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSat, 14 Dec 2019 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मेंहदावल (संतकबीरनगर) । हिन्दुस्तान संवादसरकार का सड़कों को गड्ढामुक्त कराने को लेकर चला अभियान समाप्त होने के बाद भी बनकसिया-नौगों मार्ग जर्जर पड़ा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पहले से जर्जर होने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। इधर अनुरक्षण समय-सीमा भी समाप्त हो गई।बनकसिया से नौगो तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कराया गया था। लगभग साढ़े पांच वर्ष पहले 6 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कराया गया था। जिससे बेलौहा, भरथुआ, जोरवा, नौगो, छपिया, तिवारीपुर आदि का बीएमसीटी मार्ग पर आवागमन आसान हो गया था। भरथुआ गांव निवासी अरविंद यादव ने कहा कि सड़क के निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा किए गए थे। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़क टूटने लगी। कार्यदायी संस्था द्वारा बीच-बीच में लेपन कार्य कराकर महज औपचारिकता पूरी करने से सड़क इस समय जर्जर हो गया है। सोनू सिंह ने कहा कि सड़क की अनुरक्षण समय-सीमा समाप्त होने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आने लगी तो सड़क को ठीक करने पर ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क के खराब होने से स्कूली बच्चों के साथ आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नौगो निवासी पवन दूबे ने कहा कि सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का अभियान शुरू किए जाने से सड़क के मरम्मत की आस जगी थी। लेकिन समय-सीमा समाप्त होने तक गड्ढों को नहीं भरा गया। कुछ जगह पर सड़क की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ जाने से सड़क का नामोनिशान नहीं रह गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें