ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलहर पर जाने का रास्ता बदहाल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलहर पर जाने का रास्ता बदहाल

बखिरा। हिन्दुस्तान संवाद इस समय पीएचसी बेलहर पर कोरोना टीकाकरण के लिए...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलहर पर जाने का रास्ता बदहाल
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरFri, 18 Jun 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बखिरा। हिन्दुस्तान संवाद

इस समय पीएचसी बेलहर पर कोरोना टीकाकरण के लिए कैम्प चलाया जा रहा है। यहां टीक लगवाने आने वाले लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गत दिनों की बरसात से सड़क से अस्पताल के बीच का रास्ता बदहाल हो गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलहर का दस वर्षों से स्वास्थ्य केन्द्र का ढांचा बनकर खड़ा है। परन्तु अन्य व्यवस्था अभी भी नदारद हैं। छोटे से किराए के भवन में अस्पताल का संचालन किया जा रहा है परन्तु यहाँ जगह के अभाव में निर्माणाधीन भवन को कोरोना टीकाकरण केन्द्र बना दिया गया है।

लगभग सैकड़ों लोगों को टीकाकरण के लिए प्रति दिन यहाँ आना जाना पड़ता है। बरसात के कारण यहां का रास्ता कीचड़ और फिसलन भरा हो गया है। गिरने के डर से लोगों को अपनी मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों को 500 मीटर दूर खडा कर कोविड टीकाकरण करवाने का मौका मिलता है।

कीचड़ भरा रास्ता होने से हम लोगों को भी बहुत परेशानी होती है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया परन्तु स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

राजेश कुमार चौधरी

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें