परिषदीय विद्यालयों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन पूरा
Santkabir-nagar News - मेंहदावल में परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन पूरा हो गया है। कक्षा तीन से आठ तक की कापियों की जांच संकुल स्तर पर की गई। शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में सोमवार को परिणामों की जानकारी...

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद किया जा रहा कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। परीक्षा परिणाम के बारे में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। कक्षा तीन से लेकर आठ तक की कापियों की जांच संकुल स्तर पर की गई।
बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में नई पहल की है। जिसको लेकर राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों के परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन विद्यालय पर ही किया जाएगा। जबकि कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों के कापियों का मूल्यांकन प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका की जांच काम्प्लेक्स रिसोर्स संकुल स्तर पर की गई। परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी करते हुए अभिभावकों को उनके पाल्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।