पिता-पुत्र सहित तीन पर केस दर्ज
Santkabir-nagar News - महुली थाना क्षेत्र के बढ़ैपुरवा गांव में एक व्यक्ति ने गाली देने, मारने-पीटने और धमकी देने के खिलाफ केस दर्ज कराया है। किशोरी लाल प्रजापति ने आरोप लगाया कि ओंमकार, राहुल और ओमप्रकाश ने पुरानी रंजिश के...

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के बढ़ैपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर गांव के ही पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ गाली देने, मारने पीटने व धमकी देने का केस दर्ज कराया है।
बढ़ैपुरवा गांव निवासी किशोरी लाल प्रजापति पुत्र स्वर्गीय रामसहाय ने महुली थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही ओंमकार, राहुल पुत्रगण ओमप्रकाश व ओमप्रकाश पुत्र रामसुमेर गाली दे रहे थे। गाली का विरोध करने पर मारने-पीटने लगे। बचाने आए रामकरण को भी बुरी तरह मारा-पीटा। शोर सुनकर पहुंचे लोगों के बीच बचाव करने पर जानमाल की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने बढ़ैपुरवा गांव निवासी किशोरी लाल प्रजापति की तहरीर पर बढ़ैपुरवा निवासी ओंमकार, राहुल व ओमप्रकाश के खिलाफ गाली देने, मारने-पीटने व धमकी देने का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।