Annual Celebrations in Sant Kabir Nagar Schools Cultural Programs and Awards जनपद के परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAnnual Celebrations in Sant Kabir Nagar Schools Cultural Programs and Awards

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अभिभावकों को सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 18 Feb 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
जनपद के परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के के विभिन्न - विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक साथ इसका आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

खलीलाबाद ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय उमरी खुर्द , प्राथमिक विद्यालय धरैची तथा प्राथमिक विद्यालय सियरासाथा में खंड शिक्षाधिकारी जनार्दन यादव तथा एआरपी चंद्रशेखर मिश्र ने प्रतिभाग किया गया। कार्यकम में निपुण छात्रों को सम्मानित किया गया एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी ने जर्नादन यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नामांकन व ठहराव में वृद्धि करना है। साथ ही साथ समुदाय तथा अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करना है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।

दौड़ ,निबंध , प्रतियोगिता , पेंटिंग , रंगोली ,जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर माधुरी यादव, रश्मि पांडेय, सोनू यादव, मुसर्रत जबीन, पूनम, मंदाकिनी तिवारी, सुमन यादव, दिलीप कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, सुमित्रा यादव उपस्थित रहीं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें