आवास मिला ही नहीं खाते में पहुंच गई मनरेगा की मजदूरी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के ग्राम पंचायत नोक्ता में विद्यावती पत्नी दिनेश ने बीडीओ को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मनरेगा में मजदूरी नहीं मिली और आवास का लाभ भी नहीं मिला। फिर भी उनके...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोक्ता में आवास मिले बिना ही मजदूरी का पैसा खाते में भेज दिया गया। खुद लाभार्थी ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम नोक्ता निवासी विद्यावती पत्नी दिनेश ने सोमवार को बीडीओ नाथनगर को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया कि उसने आज तक मनरेगा में मजदूरी नहीं की है। उसे आज तक आवास का लाभ भी नहीं मिला है। उसके बाद भी वर्ष 2024 में उसके खाते में 72 दिन की मजदूरी भेज दी गई। आरोप है कि आवास योजना में उसका रजिस्ट्रेशन हुआ था लेकिन आज तक उसे आवास आवंटित नहीं हो सका है।
उसके रजिस्ट्रेशन के आईडी पर मजदूरी का पैसा भेज दिया गया। इस संबंध में बीडीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामला बेहद गंभीर है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




