Allegations of Misconduct Against SDM in Sant Kabir Nagar District अधिवक्ता ने लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAllegations of Misconduct Against SDM in Sant Kabir Nagar District

अधिवक्ता ने लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाने में समाधान दिवस के दौरान एक अधिवक्ता ने एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है और उचित कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 29 Dec 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता ने लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाने में हुए समाधान दिवस में एक अधिवक्ता से एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। घटना से आहत अधिवक्ता ने इसकी शिकायत डीएम से की है। एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसडीएम ने एसडीएम ने आरोप को निराधार बताया है।

डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कस्बे के नायक टोला मोहल्ला निवासी फौजदारी अधिवक्ता अजय प्रताप शाही ने लिखा है कि मेंहदावल थाने में समाधान दिवस चल रहा था। इस दौरान भूमि विवाद के मामले में जिसमें न्यायालय सिविल (जज जूनियर) डिवीजन संतकबीरनगर द्वारा स्थगन आदेश परित किया है, उसकी सुनवाई चल रही थी। थाना दिवस में संबंधित कागज दिखाया तो एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्त भड़क गए। कहा कि सिविल जज मेरे मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए थानाध्यक्ष मेंहदावल को मुझे जेल में बंद करने की धमकी दी। इस मामले से मैं काफी दुखी हूं। अधिवक्ता ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि समाधान दिवस में मामले की सुनवाई की जा रही थी। भूमि विवाद के मामले में वार्ता चल रही थी। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में मौके का निरीक्षण भी किया गया था। दुर्व्यवहार करने का आरोप पूरी तरह से निराधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।