ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र के बौरब्यास में विवाहिता के फंदे

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र के बौरब्यास में विवाहिता के फंदे से लटकने के मामले में विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है। स्थानीय थाना पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के बौरब्यास चौकी के बौरब्यास गांव निवासी सोनू पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया की शादी सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जगरगठिया निवासी साधना पुत्री बुद्धिसागर के साथ हुई थी। चार दिन पहले मायके से वापस आई साधना ने शनिवार की दोपहर बाद दुपट्टे से पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर धर्मसिंहवा पुलिस के साथ सीओ मेंहदावल और नायब तहसीलदार भी पहुंचे थे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को साधना के पिता बुद्धिसागर ने स्थानीय थाना पर शिकायती पत्र दिया और बताया कि उनके बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग कर रहे थे। उनकी बेटी लगातार फोन पर बताती रहती थी। इस बार जब मायके से घर गई है तो लोग उसको दहेज के नाते मार डाले। आरोप लगाते हुए मृतका के पति सोनू, ससुर हरिश्चंद्र, पुनीता पुत्री हरिश्चंद्र और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का शिकायती पत्र दिया है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र मिली है जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।