ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरसजे सभी शिवालय, आज भोर से लगेगा भक्तों का रेला

सजे सभी शिवालय, आज भोर से लगेगा भक्तों का रेला

संतकबीरनगर। निज संवाददाता श्रावण के पहले दिन से ही जनपद के शिवालयों में...

सजे सभी शिवालय, आज भोर से लगेगा भक्तों का रेला
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSun, 25 Jul 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। निज संवाददाता

श्रावण के पहले दिन से ही जनपद के शिवालयों में रौनक बढ़ गई है। पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। जगह-जगह रुद्राभिषेक का भी आयोजन हुआ। वहीं श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर सभी शिवालय पूरी तरह से सज गए हैं। ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ धाम में प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। कोविड नियमों का पालन करते हुए भक्त जलाभिषेक करेंगे।

श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसके मद्देनजर हर जगह भारी संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाती है। इस बार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हर जगह सख्ती बरती गई है। कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित है तो मंदिरों में प्रवेश बिना मास्क के नहीं मिलेगा। तामेश्वरनाथ धाम में भोर से ही भक्तों की लंबी लाइन लग जाती है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम, तहसीलदार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके अलावा बसवारी गांव में स्थित वैजूनाथ धाम, हैंसर के हैहेश्वरनाथ, पौली के कंकड़ेश्वर नाथ और बिड़हर में स्थित महाकाल मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ होती है। इस कारण हर जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें