ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरकोरोना से संक्रमित होने पर तीन माह बाद लगेगा टीका

कोरोना से संक्रमित होने पर तीन माह बाद लगेगा टीका

संतकबीरनगर। निज संवाददाता कोविड संक्रमण से ठीक हुए लोगों को अब

कोरोना से संक्रमित होने पर तीन माह बाद लगेगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरThu, 20 May 2021 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। निज संवाददाता

कोविड संक्रमण से ठीक हुए लोगों को अब तीन महीने के बाद टीका दिया जाएगा। वहीं ऐसे लोग जो टीके का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं, उन्हें भी तीन महीने के बाद ही दूसरा डोज लेने की सलाह दी गई है। इस बारे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ. मोहन झा ने दी।

श्री झा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर टीकाकरण से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्यों तथा अनुभवों पर कोविड टीकाकरण कार्यों और वैक्सीन के प्रभावों पर नेशनल एक्पर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 निगरानी कर रहा है। नेशनल एक्पर्ट ग्रुप की सलाह पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार ने इस संबंध में पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने वाली मां भी कोरोना का टीका लगवा सकती हैं। उनके लिए भी यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। शासन से जारी गाइड लाइन को चिकित्सालयों में प्रभावी तरीके लागू कराने का निर्देश दिया है। डा. झा ने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें