ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरआंधी पानी से 24 घंटे बिना बिजली के रहे 24 गांव

आंधी पानी से 24 घंटे बिना बिजली के रहे 24 गांव

संतकबीरनगर बेलहर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह हुई बरसात कहीं आफत लेकर आई। मेहदावल बिजली उपकेन्द्र से जुड़े बेलहर क्षेत्र के दो दर्जन गांवों की बिजली 24 घंटे बाद बहाल हो सकी। बरसात बंद होने के बाद से...

आंधी पानी से 24 घंटे बिना बिजली के रहे 24 गांव
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSat, 22 Feb 2020 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर बेलहर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह हुई बरसात कहीं आफत लेकर आई। मेहदावल बिजली उपकेन्द्र से जुड़े बेलहर क्षेत्र के दो दर्जन गांवों की बिजली 24 घंटे बाद बहाल हो सकी। बरसात बंद होने के बाद से ही कर्मियों द्वारा फाल्ट ढूँढ़ने और बनाने का कार्य शुरू हुआ फिर भी दो दर्जन से अधिक गांवों की सप्लाई 24 घंटे बाद शुरू हो सकी। इसके चलते परीक्षार्थियों को काफी समस्या हुई। लगभग 25 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई।

शुक्रवार की सुबह बरसात के साथ ही तेज हवा चलना शुरू हुई। इसके चलते मेहदावल ग्रामीण क्षेत्र के नन्दौर फीडर की बिजली ठप हो गई। इस फीडर पर आने वाले चार दर्जन से अधिक गांव की बिजली प्रभावित हो गई। बरसात बंद होने के बाद से ही बिजली कर्मियों ने सही करने का कार्य शुरू किया। जैसे-जैसे फाल्ट ढूंढ़ते गए वहां तक की सप्लाई बहाल होती गई। दोपहर बाद बिजली बहाल हुई। कुछ ही घंटों बाद पुनः ठप हो गई। 

शाम तक फिर अधिकतर गांव की सप्लाई बहाल हो गई लेकिन कर्मियों के देर रात तक प्रयास करने के बाद भी मनैतापुर, पवरिहां, औरहिया मंझरिया, मदरहा, बैरिहवां, करदहां, अमराकोईल सहित दो दर्जन गांवों की बिजली बहाल नहीं हो सकी। जिसके कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह फिर बिजली कर्मियों द्वारा फाल्ट ढूंढ़ कर 24 घंटे बाद दो दर्जन से अधिक गांवों की सप्लाई शुरू करवाई गई।

पूरी रात बिजली को तरस गए छात्र 
शुक्रवार सुबह से गायब हुई बिजली ठीक न होने से सबसे अधिक समस्या परीक्षार्थियों के लिए हुई। पूरी रात बिजली न रहने से परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो सकी। इतनी देर तक बिजली गायब होने से इन्वर्टर भी ठप हो गए। परीक्षा तैयारी में बिजली बाधक बन गई।

कर्मचारियों की कमी और जर्जर तार बन रहे बाधक 
बिजली विभाग में बड़ी समस्या कर्मचारियों की कमी और जर्जर बिजली के तार हैं। इसके चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसका उदाहरण दो दर्जन गांवों की सप्लाई बहाल होने में 24 घंटे लगना है। मेहदावल क्षेत्र में इन दिनों दो से तीन प्राईवेट कर्मियों के सहारे काफी गांव हैं। इस क्षेत्र में जर्जर तार भी काफी बाधक बने हैं। हर सप्ताह कहीं न कहीं यह तार टूट कर गिरते हैं पर विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जेई केएम यादव ने बताया कि बरसात और तेज हवा के चलते सप्लाई ठप हो गई थी। जिसे ठीक कराया गया। दो दर्जन गांवों की सप्लाई में फाल्ट नहीं मिल पाया था। अब सप्लाई बहाल हो गई है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें