भगवा गमछा लेकर अब सांसद के घर पहुंचा युवक, एफआईआर
Sambhal News - 20 दिसंबर को शाही जामा मस्जिद पर पूजा करने का प्रयास करने वाले युवक ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर जाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।...

शाही जामा मस्जिद पर 20 दिसंबर को पहुंचकर पूजा करने की कोशिश करने वाले युवक ने गुरुवार शाम सांसद के घर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सांसद व उनके पिता को धमकाया। सांसद के घर मौजूद लोगों ने वहां पहुंचकर अभद्रता कर रहे युवक को भगाया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शाही जामा मस्जिद पर 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद खास सर्तकता बरती जा रही है। प्रत्येक जुमा पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहती है लेकिन 20 दिसंबर को जुमा के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा के बाद भी एक युवक मस्जिद पर पहुंच गया था और सीढ़ियों पर माथा टेकने के बाद पूजा करने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा होकर आ गया। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर रहने वाले लोधी सराय निवासी कामिल का आरोप है कि जो युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद पर माथे पर तिलकर लगाकर और गले में माला पहनकर व भगवा गमछा ओढ़कर पहुंचा था। वहीं युवक गुरुवार शाम को सांसद के घर आ गया। घर में घुसकर सांसद व उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमका रहा था। कामिल ने लोगों की मदद से युवक को वहां से भगाया, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित कामिल ने नखासा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।