
युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर किया घायल
संक्षेप: Sambhal News - ग्राम सराय सिकंदर में सोमवार शाम एक युवक को बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल युवक, समरपाल, कक्षा 12 का छात्र है और खेत से लौट रहा था। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भेजा।
संभल- चन्दौसी मार्ग स्थित ग्राम सराय सिकंदर के सोमवार की शाम सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया । घायल का उपचार निजी चिकित्सक के कराया गया । थाना बनियाठेर के गांव खेड़ाखास निवासी समरपाल कक्षा 12 का छात्र है । सोमवार की देर शाम वह गांव सराय सिकंदर के पास खेत में धान की पौध लगाकर लौट रहा था । जव वह सराय सिकंदर के पास सडक पार कर रहा थाl इसी दौरान चन्दौसी की ओर से आ रही वाइक ने समरपाल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही देहात पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए चिकित्सक के भर्ती कराया ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




