Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Injured in Bike Accident While Crossing Road in Sarai Sikandar
युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर किया घायल

युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर किया घायल

संक्षेप: Sambhal News - ग्राम सराय सिकंदर में सोमवार शाम एक युवक को बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल युवक, समरपाल, कक्षा 12 का छात्र है और खेत से लौट रहा था। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भेजा।

Tue, 8 July 2025 12:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, संभल
share Share
Follow Us on

संभल- चन्दौसी मार्ग स्थित ग्राम सराय सिकंदर के सोमवार की शाम सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया । घायल का उपचार निजी चिकित्सक के कराया गया । थाना बनियाठेर के गांव खेड़ाखास निवासी समरपाल कक्षा 12 का छात्र है । सोमवार की देर शाम वह गांव सराय सिकंदर के पास खेत में धान की पौध लगाकर लौट रहा था । जव वह सराय सिकंदर के पास सडक पार कर रहा थाl इसी दौरान चन्दौसी की ओर से आ रही वाइक ने समरपाल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूचना मिलते ही देहात पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए चिकित्सक के भर्ती कराया ।