बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत
Sambhal News - भवालपुर, अमरोहा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक नेपाल सिंह (25) मजदूरी करता था और अपनी बहन के घर जा रहा था। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव का...

ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर में बुधवार सुबह भवालपुर नूरपुर मार्ग पर विनायक बैंकट हॉल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जनपद अमरोहा के गांव जुझारनपुर निवासी नेपाल सिंह (25) पुत्र तेजपाल सिंह मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह युवक बाइक से अपनी बहन के घर सघन मछरिया गांव जा रहा था। जैसे ही वह ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर से नूरपुर को जाने वाले मार्ग स्थित विनायक बैंकट हॉल के निकट पहुंचा तो युवक बिजली पोल से टकरा गया। जिससे युवक की मौत हो गई। युवक को सड़क किनारे पड़ा देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी कर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
राज मिस्त्री के साथ बेलदारी का काम करता था युवके
मृतक के भाई उतेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक नेपाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन किया तो नेपाल ने बताया कि मैं आज घर नहीं आऊंगा। नेपाल सिंह राज मिस्त्री के साथ बेलदारी का कार्य करता है। वह सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव राजानागल गांव में काम कर रहा था। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया है। थानाध्यक्ष रुकमपाल सिंह ने बताया की नेपाल की बाइक बिजली के पोल से टकराकर गिर गई और नेपाल की मौत हो गई। शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।