ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलपंवासा में महिलाओं ने वितरित किए पौधे

पंवासा में महिलाओं ने वितरित किए पौधे

विकास खंड पंवासा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को सहजन के पौधे वितरित किए और पौधे लगाने के लिए प्रेरित...

पंवासा में महिलाओं ने वितरित किए पौधे
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 06 Aug 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड पंवासा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को सहजन के पौधे वितरित किए और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि जहां पेड़ पौधे होते हैं, वहां का वातावरण शुद्ध होता है। पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन साथी होते हैं। इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य बनता है। पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानों व रोजगार सेवकों को भी पौधे वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रधान और रोजगार सेवक की जिम्मेदारी है कि गांव में जो पौधे लगे हैं उनकी देखभाल स्वयं करें। इस दौरान एडीओ आईएसबी वीरेंद्र राम, ग्राम पंचायत सचिव अंकित गौतम, सोहेल अनवर, कपिल देव, वसीम भी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें