ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलबहजोई के बेहटा-जयसिंह में बुखार से महिला की मौत

बहजोई के बेहटा-जयसिंह में बुखार से महिला की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जयसिंह में बुखार के चलते महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गांव में एक माह में करीब पांच से अधिक बुखार पीड़ितों की...

बहजोई के बेहटा-जयसिंह में बुखार से महिला की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 01 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जयसिंह में बुखार के चलते महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गांव में एक माह में करीब पांच से अधिक बुखार पीड़ितों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहीं मौतों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं गांव में सौ से अधिक लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार ग्रामीणों का परीक्षण कर दवा का वितरण कर रही है।
मंगलवार की सुबह 9 बजे करीब बहजोई के गांव बेहटा जयसिंह निवासी 45 वर्षीय महिला प्रीति पत्नी अरूण प्रताप सिंह ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक महिला को 26 अक्तूबर को बुखार आया था। इसके बाद बहजोई के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। सोमवार की रात महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया था। जहां मंगलवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। गांव में एक माह में करीब पांच से अधिक लोगों की बुखार के चलते मौत हो चुकी है। लगातार हो रहीं मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण करने का दावा कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विशेष साफ-सफाई कराई जाए। इसके अलावा नियमित फॉगिंग हो, जिससे मच्छरों के प्रकोप से राहत मिल सके। चिकित्साधीक्षक डॉ. विरास यादव ने बताया कि महिला की मौत की बात सामने आई है। जानकारी ली जा रही है। गांव में लगातार कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच कर दवा वितरित की जा रही है। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। इसके अलावा गांव में कैंप लगाकर डेथ ऑडिट किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें