अस्पताल में महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
Sambhal News - रजपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ गई और रेफर किए जाने पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने...

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने और रेफर किए जाने के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में घंटों हंगामा किया। रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को चार दिन पहले बुखार की शिकायत पर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन तक चिकित्सक ने महिला का इलाज किया, लेकिन शनिवार दोपहर अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया। संभल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। खबर के बाद मृतका के परिजन महिला का शव वापस अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी दौरान मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को घर ले गए। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम से साफ इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।