महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Sambhal News - बलिया के अतरौली गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। जब उसकी बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने मां का शव पंखे से लटका पाया।...

थाना बलिया के क्षेत्र के गांव अतरौली में शुक्रवार की दोपहर महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई । पुलिस ने पंचनामा शव पोस्टमार्टम को भेजा है । थाना क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी जितेंद्र की गांव में ही मोबाइल की दुकान है। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके तीनों बच्चे आदित्य, अनुज और बेटी अनुष्का अपने स्कूल चले गए और वह अपनी दुकान पर चला गया था। घर पर पत्नी चंचल अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे जब बेटी अनुष्का स्कूल से घर लौटी, तो उसे अपनी मां का शव घर के आंगन में लगे पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटका मिला।
यह देख बेटी की चीख निकल गई। जानकारी मिलने पर पति व अन्य परिजन भी मौके पर आ गए और शव को नीचे उतारा। जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। इस दौरान मृतका के भाई राहुल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आए सीओ मनोज कुमार और थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। साथ ही, परिजनों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि महिला ने की जानकारी अभी नहीं हो सकी है और मां के पक्ष की ओर से तेरी भी नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




