एएसपी ने पुलिस पेंशनर्स को किया सम्मानित
Sambhal News - काफूरपुर। असमोली ब्लाक क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर के छात्र भगत सिंह पुत्र राहुल चौधरी ने हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के कार्यालय में सोमवार को पुलिस पेंशनर्स के साथ अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सभी पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान पेंशनर्स को सम्मानित भी किया गया। पुलिस पेंशनर्स को सोमवार को एएसपी अनुकृति शर्मा ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर बुलाया। एएसपी ने सभी पेंशनर्स से संवाद किया और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने सभी पेंशनर्स के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें कई बिंदुओं पर वार्तालाप हुआ। बैठक के बाद एएसपी ने सभी पेंशनर्स को सम्मानित किया। इस दौरान सीओ दीपक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।