ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलघूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी सुविधा

घूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी सुविधा

घूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी सुविधाघूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी सुविधाघूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी...

घूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को वीआईपी सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 13 Dec 2019 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

घूसखोरी के आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को कोतवाली पुलिस निजी कार से बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेशी के लिए ले गई। घूस लेने के आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।थाना बहजोई क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी अंकित कुमार पुत्र स्व. मोरध्वज की हत्या के मामले में फरार नामजद आरोपी पत्नी शिवधारा और साला विशम्भर की गिरफ्तारी के लिए घूस मांगने के आरोप में 40 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को कोतवाली में वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराई गईं।एंटी करप्शन टीम के जाने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने कोतवाल के कोतवाली में स्थित आवास पर रात गुजारी। रात भर नाते रिश्तेदार और करीबी लोगों का आना-जाना रहा। इतना ही नहीं गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को निजी कार से भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेशी के लिए बरेली ले गई। इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर आवास से निकल कर कार की ओर बढ़ रहे थे तो उन्हें मीडिया कर्मियों से छिपा कर ले जाने की भी कोशिश की गई। घूसखोरी का आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्जकार्रवाईएंटी करप्शन टीम इंचार्ज की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज बहजोई पुलिस लाइन गेट पर 40 हजार की घूस लेते पकड़ा गया था इंस्पेक्टरचन्दौसी (संभल)। हिन्दुस्तान संवाद हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष से घूस लेते हुए गिरफ्तार क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के खिलाफ कोतवाली चन्दौसी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुरादाबाद भ्रष्टाचार निवारण इकाई के इंचार्ज अब्दुल रज्जाक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इंस्पेक्टर सहदेव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर कर दिया है।हत्या के मामले में फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बहजोई सहदेव सिंह मुकदमे की पैरवी कर रहे मुनेश कुमार से घूस की मांग कर रहे थे। एक लाख रुपये मुनेश पहले ही उन्हें घूस के तौर पर दे चुका था। रिश्वत में और पैसे लेने के लिए इंस्पेक्टर ने मृतक के तहेरे भाई मुनेश को धमकाना शुरू कर दिया। रिश्वत न देने पर फरार दोनों अभियुक्त मृतक की पत्नी शिवधारा और ससुर राजेंद्र का नाम निकाल कर मुकदमे में एफआर लगाने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर सहदेव सिंह की बार-बार की धमकी से तंग आकर मुनेश ने मुरादाबाद भ्रष्टाचार निवारण इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिस लाइन गेट बहजोई के निकट इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को 40 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें