कलक्ट्रेट के पास रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट व फायरिंग, दो घायल
Sambhal News - बहजोई कोतवाली क्षेत्र में टैंपों के रुपये के लेनदेन को लेकर शनिवार शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए और फायरिंग की भी सूचना मिली। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा...

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कलक्ट्रेट के निकट शनिवार शाम टैंपों के रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बहजोई भेज दिया। मारपीट में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चन्दौसी के गांव पतरौआ निवासी सचिन पुत्र कुंवरपाल सिंह का बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर निवासी अमन शर्मा से टैपों के रुपये के लेनदेन का मामला चल रहा था। शनिवार को बहजोई कलक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान पर रुपये देने की बात हुई थी। शनिवार को सचिन अपने साथी अवध बिहारी, नितिन, रिंकू व विक्की के साथ बोलेरो से आया था। तभी टैपों व बाइक सवार कई लोग आए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई। मारपीट में नितिन की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और सचिन व नितिन घायल हो गए। मारपीट के दौरान अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पहले ही मारपीट करने वाले लोग मौके से फारर हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फायरिंग की बात गलत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।