ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलआवारा सांडों की देखरेख का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा

आवारा सांडों की देखरेख का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा

किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं आवारा सांड, लोगों पर कर रहे हैं हमलाकिसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं आवारा सांड, लोगों पर कर रहे हैं...

आवारा सांडों की देखरेख का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 22 Jan 2023 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में आवारा सांडों से फसलें बचाने के लिए कई गांव के किसानों ने नई पहल की है। सांडों को किसानों ने गांव में जगह-जगह बांध लिया है। चंदा इकट्ठा कर चारे की व्यवस्था कर रहे हैं। इस व्यवस्था से उनकी फसलें सुरक्षित रह सकती हैं।

आवारा गोवंशीय पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा गोवंशीय पशुओं को गोशालाओं में भेजने का कार्य किया जा रहा है। इस बीच जिले के गांव रुदायन, करछली, चन्दनकटी मौजा, सिहावली समेत करीब बीस गांव के किसानों ने एक-एक गाय को अपने घरों पर बांध लिया है। पशु चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा गायों की टैगिंग कराने के बाद किसानों को नौ सौ रुपये प्रति पशु पोषण के लिए दिलाने का आश्वासन दिया है। जबकि कुछ गायों को गोशाला भेजा गया है। गायों को पकड़ लिए जाने के बाद आवारा सांड किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत बागड़पुर इम्मा, गौंहत, चंदनकटी मौजा, रझेड़ा सलेमपुर समेत दस से अधिक गांव में किसानों ने यह पहल शुरू की है।

चंदे की रकम से कर रहे चारे की व्यवस्था

संभल। पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत रझेड़ा सलेमपुर के किसानों ने पंद्रह से अधिक सांड, बागड़पुर इम्मा के किसानों ने बीस सांड, गौंहत के किसानों ने करीब पचास सांड, चन्दनकटी मौजा व खरसपा के किसानों ने बीस-बीस से अधिक सांडों के अलावा अन्य कई गांवों के किसानों ने भी सांड़ों को जंगल से पकड़कर गांव में बांध लिया है और चंदा इकट्ठा कर सांडों के लिए चारे की व्यवस्था कर रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े