बबराला में बंदरों और गोवंश से किसान परेशान
Sambhal News - ग्रामीण बंदरों और छुट्टा गोवंशीय पशुओं से परेशान हैं। ये जानवर फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, और प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों को अपनी फसलों की रक्षा के...

क्षेत्र में बंदरों और गोवंशीय पशुओं से ग्रामीए परेशान हैं। छुट्टा पशु फसलें उजाड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गुन्नौर, भगतानगला, दौलतपुर और सेंजना सहित कई गांवों में बंदरों के झुंड खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर रहे हैं। बंदर घरों की छतों पर कब्जा जमाकर सामान उठाकर भाग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। किसानों ने बताया कि उन्हें रात-दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने और गोवंशीय पशुओं को हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।