Villagers Demand Road and Drainage Improvements in Farrukhabad Khas फर्रुखाबाद खास में नाला निर्माण और जल निकासी की मांग, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillagers Demand Road and Drainage Improvements in Farrukhabad Khas

फर्रुखाबाद खास में नाला निर्माण और जल निकासी की मांग

Sambhal News - विकासखंड बनियाठेर तहसील के गांव फर्रुखाबाद खास के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़क, नाला निर्माण और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की। बरसात के कारण जलभराव से ग्रामीणों को परेशानी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 18 Sep 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद खास में नाला निर्माण और जल निकासी की मांग

विकासखंड बनियाठेर तहसील के गांव फर्रुखाबाद खास के ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम बहजोई को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि सड़क, नाला निर्माण और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था किए बिना मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से बरसात का पानी गांव घुस में घुस जाता है। जिससे ग्रामीणों को जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने में ग्रामीणों के साथ प्रधान प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।