Vidya Kunj International School Hosts Two-Day Sports Competition बोरा दौड़ में नेहा प्रथम, स्वर्णिका दूसरे स्थान पर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVidya Kunj International School Hosts Two-Day Sports Competition

बोरा दौड़ में नेहा प्रथम, स्वर्णिका दूसरे स्थान पर

Sambhal News - विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल बबराला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। प्रतियोगिता में नेहा, निखिल, और गोरी माथुर ने अपनी-अपनी श्रेणियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 26 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
बोरा दौड़ में नेहा प्रथम, स्वर्णिका दूसरे स्थान पर

विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल बबराला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। जिसमे बच्चों ने भाग लिया। शुभारंभ चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता के सेक रेस (बोरा दौड़) में प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय पर स्वर्णिका व तीसरे स्थान पर संध्या रही। जबकि 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर निखिल द्वितीय स्थान पर दुष्यंत, तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। रिले दौड़ में प्रथम स्थान पर गोरी माथुर, द्वितीय पर गोरी राघव, तृतीय स्थान पर रोली शर्मा रही। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अतुल गोयल, कपिल गोयल, कार्तिक गोयल, प्रधानाचार्य सुशील शर्मा, रितु, रीता, निशु,नव्या, श्वेता, मीनल, आशा,दीपा,मनीषा, विशाल, मोहित, अमित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।