Uttar Pradesh Minister Gulab Devi Honors Selected Youth for Police Recruitment चन्दौसी में राज्यमंत्री ने पुलिस में चयनित युवाओं को किया सम्मानित, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh Minister Gulab Devi Honors Selected Youth for Police Recruitment

चन्दौसी में राज्यमंत्री ने पुलिस में चयनित युवाओं को किया सम्मानित

Sambhal News - राज्यमंत्री गुलाब देवी ने आवास विकास के कोचिंग सेंटर पर पुलिस में चयनित 80 बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएम कॉलेज के प्राचार्य हेमंत सक्सेना और अन्य वक्ता उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को उज्जवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 13 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में राज्यमंत्री ने पुलिस में चयनित युवाओं को किया सम्मानित

आवास विकास स्थित एक कोचिंग सेंटर पर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने पुलिस में चयनित युवाओं को सम्मानित किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सोमवार को कोचिंग सेंटर पर पुलिस में चयनित बच्चों का राज्य शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा एसएम कॉलेज के प्राचार्य हेमंत सक्सेना के द्वारा उत्तर प्रदेश शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया। कोचिंग सेंटर से 80 बच्चों का यूपी पुलिस में चयन हुआ है। सभी वक्ताओं ने चयनित सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की और अन्य सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चन्द्रशेन दिवाकर, आकाश कुमार, विवेक त्रिपाठी, दिनेशपाल सिंह, शगुन ठाकुर, भुवनेश बघेल, रोहित ठाकुर, सतेंद्र दिवाकर, विशाल कुमार, अनुज अनजान, अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।