Uttar Pradesh Government Celebrates 8 Years of Service Security and Governance with Cultural Fair सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh Government Celebrates 8 Years of Service Security and Governance with Cultural Fair

सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

Sambhal News - उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर चन्दौसी रोड स्थित एसडी रिसोर्ट में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 26 March 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर चन्दौसी रोड स्थित एसडी रिसोर्ट में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ किया। छात्राओं व सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लगाई गईं स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। इस बीच विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित भी किया गया। मंगलवार को आयोजित तीन दिवसीय मेले के दौरान प्रभारी मंत्री/होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन व मुख्यमंत्री के मिशन दोनों ने प्रदेश को अप्रत्याशित रूप से आगे बढाया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। भयमुक्त माहौल से नए-नए उद्योग लग रहे हैं। जिससे औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन किए हैं। आयुष्मान कार्ड हो या निशुल्क राशन वितरण। हर पात्र तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने जैविक खेती करने पर जोर दिया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि विभिन्न विभागों की स्टॉल के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। एसपी केके विश्नोई ने जिले में बनाए गए 4 नए थाने व 58 पुलिस चौकियों की जानकारी दी। सेफ संभल प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी बताया।

प्रभारी मंत्री ने स्टॉलों का अवलोकन किया

प्रभारी मंत्री ने मेले में लगी सरकारी योजनाओं की स्टॉलों का निरीक्षण किया। योजनाओं की जानकारी ली। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। यातायात पुलिस के स्टॉल पर ओवरस्पीड चेकिंग प्रणाली को देखा। सौर ऊर्जा के उपकरणों को समझा, इसके बाद कौशल विकास के स्टॉल भी जानकारी ली।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हुए लाभांवित

मेले के दौरान प्रभारी मंत्री ने दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के तहत चार लाभार्थियों को व्हीलचेयर व 16 को ट्राईसाईकिल का वितरण किया। इसके अलावा कृषि विभाग के तहत प्रगतिशील चार किसानों को ट्रैक्टर दिए गए। साथ ही जैविक खेती करने वाले 6 किसानों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। वहीं 72 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, अभ्युदय योजना में तैयारी कर पुलिस भर्ती में आरक्षी पद पर चयनित दो छात्रों को प्रशस्ति पत्र, ओडीओपी के तहत टूल किट, कन्या सुमंगला योजना के 25 बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा आरसेटी के तहत एनआरएलएम द्वारा चयनित 26 समूहों की महिलाओं के 6 दिवसीय आवासीय बैंक सखी प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ भी किया।

संभल महात्मय पुस्तक का विमोचन किया

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने तथा सबका साथ सबका विकास की पुस्तिकाओं समेत संभल महात्मय पुस्तक का विमोचन किया गया।

यह जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिला महामंत्री कमल कुमार कमल, पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, मंजू दिलेर चौहान, गीता प्रधान, विपिन गुप्ता तथा महंत दीनानाथ आदि मौजूद रहे।

यह अधिकारी रहे शामिल

सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुनील प्रकाश, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, एई प्रेमचंद्र, डीडीओ रामआशीष, डीआईओएस श्यामा कुमार, बीएसए अलका शर्मा, पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें