मौसम का बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
Sambhal News - जनपद में बेमौसम बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है, लोग घरों में दुबके रहे हैं और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी...

जनपद में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार रात हुई बारिश ने सर्दी और बढ़ा दी। शनिवार सुबह भी आसमान में काले बादल छाए रहे और थोड़ी थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने से जनजीवन प्रभावित रहा। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। देररात तेज हवा के साथ हुई बारिश में कई जगह बिजली प्रभावित रही। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर बात तक रुक-रुक कर होती रही। बारिश की वजह से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। लोग ठंड की वजह से ठिठुरते दिखाई दिए। मौसम खराब होने की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवजाही काफी कम दिखाई दी। बारिश की वजह से अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। सुबह स्कूल जाते समय स्कूली बच्चों को ठंड और बारिश का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई बच्चे बारिश में भीगेते हुए स्कूल पहुंचे। जिससे स्कूली बच्चों को ठंड के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण बाजार में सामान्य दिनों की तुलना में चहल-पहल कम रही। दिनभर दुकानदार खाली बैठे दिखाई दिए। शाम होते होते बाजार में लोग कम होते चले गए। जिसकी वजह से दुकानदार भी जल्दी दुकानों को बंद कर घर लौट गए। ग्रामीण इलाके में सड़कों पर कीचड़ पसरने से आवागमन में दिक्कतें बढ़ गईं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ीं
जिलेभर में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। संभल में आलू की फसल बड़े पैमाने पर की जाती है। इस समय आलू की फसल की खुदाई का भी काम चल रहा है। जबकि पक्के की आलू की खुदाई में समय है। ऐसे में अगर ओलावृष्टि या अधिक बारिश होती है। आलू की फसल प्रभावित होने की पूरी संभावना है। बारिश की वजह से फसल में पैदावार कम हो सकती है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ेगा। जिसकों लेकर किसान चिंतित है और ईश्वर से बारिश न होने की दुआ कर रहे हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित, अंधेरे में गुजरी रात
शहर में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर व ग्रामीण इलाके में फाल्ट व तार टूटने से कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया। लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कोटपूर्वी इलाके में 11 हजार की लाइन का तार टूटने से पूरी रात बिजली गुल रही। इसके अलावा डाउन-3 में बिजली बाधित रही। हालाकि डाउन-3 में रात में लाइन को सही कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई। इसके अलावा सिंहपुरसानी क्षेत्र में रातभर बिजली गुल रही। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की सुबह में सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।