ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में अनूपशहर के व्यापारी से दो लाख की लूट, विरोध पर किया घायल

संभल में अनूपशहर के व्यापारी से दो लाख की लूट, विरोध पर किया घायल

थाना रजपुरा क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अनूपशहर के थोक परचून व्यापारी से दिनदहाड़े अस्सी हजार रुपये की नकदी व जेवर सहित दो लाख...

संभल में अनूपशहर के व्यापारी से दो लाख की लूट, विरोध पर किया घायल
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 20 Sep 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना रजपुरा क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अनूपशहर के थोक परचून व्यापारी से दिनदहाड़े अस्सी हजार रुपये की नकदी व जेवर सहित दो लाख रुपये की सम्पत्ति लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे की बटों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद बदमाश आराम से निकल गये। महीने भर में अनूपशहर के व्यापारी से लूटपाट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुन्नौर इलाके में सराफा व्यापारी से पांच लाख की नकदी लूट ली गई थी। इन घटनाओं को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर पुरानी तहसील निवासी परचून थोक व्यापारी लाला बाबू मंगलवार को कस्बा गवां से उधार के रुपयों की वसूली कर स्कूटी पर सवार होकर वापस अनूपशहर जा रहे थे। दोपहर बाद जैसे ही वह गवां अनूपशहर मार्ग पर थाना रजपुरा क्षेत्र में टी प्वाईंट व अनूपशहर गंगा पुल के बीच पहुंचे तभी हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी लाला बाबू की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लाला बाबू के संभलने से पहले ही बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर काबू में कर लिया। बदमाशों ने व्यापारह से नकदी निकालकर देने को कहा मगर जब लाला बाबू ने आनाकानी की तो बदमाशों ने लाला बाबू के सर में तमंचे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इतने में ही दूसरी बाइक पर सवार दो और बदमाश भी आ धमके। इसके बाद बदमाशों ने मिलकर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए जबरन जेब में रखी अस्सी हजार रुपये की नगदी, तीन तेला वसन की सोने की जंजीर व मोबाइल सहित लगभग दो लाख की सम्पत्ति लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश जान से मार देने की धमकी देते हुए दोनों बाइकों पर सवार होकर फरार हो गये। मचा हड़कम्प पहुंची पुलिस संभल। व्यापारी के साथ लूटपाट की जानकारी किसी राहगीर ने यूपी-100 को दी। व्यापारी लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। यूपी-100 के साथ ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को इधर-उधर तलाश किया लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे । रजपुरा पुलिस ने घायल व्यापारी को सीएचसी रजपुरा में प्राथमिक उपचार दिलाया और व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो बाइकों पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी मिलते हैं सीओ गुन्नौर सुदेश कुमार भी पहुंचे और व्यापारी से पूछताछ करते हुए बदमाशों के बारे में जानकारी ली। दिनदहाड़े व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि व्यापारी लाला बाबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। महीने भर में दूसरी वारदात,व्यापारी निशाने पर संभल। अनूपशहर के थोक व्यापारियों का सामान गुन्नौर,बबराला व गंवा,रजपुरा में सप्लाई होता है और यह व्यापारी सप्ताह में एक दिन पैसा वसूल करने के लिए इन कस्बों में आते हैं। पिछले कुछ दिनों से पैसा वसूल करने के लिए आने वाले यह व्यापारी बदमाशों के निशाने पर हैं। महीना भर पहले गुन्नौर से पैस वसूल कर जाते बाइक सवार सराफा कारोबारी से बदमाशों ने नरोरा पुल से पहले पांच लाख की नकदी लूट ली थी। रजपुरा थाना इलाके में ही बारह सितंबर को थाना हयातनगर क्षेत्र के युवक के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी किन्तु पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें