Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTwo killed in road accident three injured including mother and daughter

सड़क हादसे में दो की मौत, मां बेटी समेत तीन घायल

चन्दौसी-बहजोई मार्ग स्थित गांव आटा के पास रविवार सुबह तीन बजे लकड़ी से भरे ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार लोग और ट्रक चालक...

सड़क हादसे में दो की मौत, मां बेटी समेत तीन घायल
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 Aug 2024 05:30 PM
हमें फॉलो करें

चन्दौसी-बहजोई मार्ग स्थित गांव आटा के पास रविवार सुबह तीन बजे लकड़ी से भरे ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार लोग और ट्रक चालक घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने एक युवक और पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा के गांव खेड़ादास निवासी विष्णु अपनी बहन गीता और मां किरन के साथ नोएडा में रहता था। मां की अक्सर तबीयत खराब होने पर विष्णु वहां से मकान खाली कर शनिवार की रात मां-बहन के साथ सामान भरकर पिकअप से गांव आ रहा था। पिकअप सवार सभी लोग रविवार सुबह तीन बजे हाईवे स्थित ग्राम आटा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार सवार सभी लोग तथा ट्रक चालक हो गए। काफी देर तक थाने की सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही है। बाद में बनियाठेर पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने बदायूं निवासी विष्णु(18) पुत्र दिनेश तथा पिकअप चालक सुमित(29) पुत्र रामवीर निवासी गांव मंडनपुर थाना बहजोई को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में विष्णु की मां किरण, बहन गीता तथा ट्रक चालक हेमराज मीना निवासी थाना व कस्बा जहाजपुर राजस्थान घायल हो गए। ट्रक में हेमराज का भाई जगदीश और हेल्पर सोनू थाना व कस्बा हिडौली राजस्थान सवार थे। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। ट्रक रामपुर से लकड़ी लेकर राजस्थान जा रहा था। चालक और युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

------------

विष्णु ही था अपनी मां-बहन का सहारा

चन्दौसी। बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव खेड़ादास निवासी विष्णु के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। इसीलिए वह मां बहन को साथ ले जाकर नोएडा में नौकरी करने लगा। उसे सोचा था कि आबोहवा बदलने से शायद मां की हालत में सुधार हो जाए इसीलिए सारा सामान पिकअप में भरकर मां-बहन के साथ गांव आ रहा था। उसे क्या पता था कि वह गांव नहीं पहुंचेगा। गांव आटा के पास सुबह तीन बजे हादसे में विष्णु व पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि विष्णु की मां व बहन के गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमें मां की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें