संभल/भकरौली। हिन्दुस्तान संवाद
आवारा गाय व सांडों ने किसानों में दहशत का माहौल बना रखा है। शुक्रवार को गेहूं की फसल की रखवाली करते समय एक सांड ने दो युवकों पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के किसान खेतों की तरफ दौड़े और सांड को भगाया।
कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी कुमरपाल शुक्रवार को फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। दोपहर बारह बजे के करीब गाय व सांड का झुंड उसके खेत में घुस गया। कुमरपाल गायों के झुंड को खेत से भगाने लगा तभी एक सांड ने कुमरपाल पर हमला कर दिया। चीख सुनकर पास के खेत पर रखवाली कर रहा राजेश दौड़कर उसे बचाने पहुंचा तब सांड ने राजेश पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के किसान लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और सांड को भगाया। सूचना पर घायलों के परिजन पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर ले गए।
आवारा पशुओं से किसान परेशान
किसानों का कहना है कि गायों से दिन-रात फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। इन गायों के झुंड के साथ कुछ सांड भी रहते हैं जो किसानों पर हमला कर देते हैं। इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है।
सैंजना गांव में सांड ने ली थी एक जान
संभल में आवारा सांड के हमले का यह पहला मामला नहीं है। पन्द्रह दिन पहले संभल तहसील इलाके के सैंजना गांव में सांड ने हमला कर दो किसानों को घायल कर दिया था। इनमें से एक किसान की मौत हो गई थी।