Truck Driver Robbed of 86 160 After Being Drugged by E-Rickshaw Driver and Accomplice ट्रक चालक से नशा सुंघाकर 86,160 रुपये की चोरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTruck Driver Robbed of 86 160 After Being Drugged by E-Rickshaw Driver and Accomplice

ट्रक चालक से नशा सुंघाकर 86,160 रुपये की चोरी

Sambhal News - बीते दिन गढ़ीं विचौला गांव में ट्रक चालक आजम अली को नशा सुंघाकर ई-रिक्शा चालक और एक अज्ञात युवक ने 86,160 रुपये की चोरी कर ली। उन्हें बेहोश कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 7 Sep 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक चालक से नशा सुंघाकर 86,160 रुपये की चोरी

थाना क्षेत्र में बीते दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गढ़ीं विचौला गांव निवासी ट्रक चालक आजम अली को नशा सुंघाकर ई-रिक्शा चालक और एक अज्ञात युवक ने 86,160 रुपये की चोरी कर ली। घटना के अनुसार आजम अली सुबह लगभग तीन बजे जुनावई से अपने गांव लौट रहे थे। पतरिया चौराहे पर उन्हें लाल रंग के ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा गया। ई-रिक्शा में पहले से सवार एक युवक ने मिलकर ट्रक चालक को रूमाल के जरिए बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने सड़क किनारे उसे फेंककर नकदी 64,000 रुपये और मोबाइल कब्जे में लिया। मोबाइल से सात बार यूपीआई के माध्यम से 22,160 रुपये निकालकर फरार हो गए।

शुक्रवार सुबह राहगीरों ने बेहोश पड़े ट्रक चालक को देखा और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने पीड़ित का उपचार कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से धनराशि निकलने की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।