Triple Security Measures Implemented for Peaceful Friday Prayer at Shahi Jama Masjid संभल : त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTriple Security Measures Implemented for Peaceful Friday Prayer at Shahi Jama Masjid

संभल : त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज

Sambhal News - शाही जामा मस्जिद पर शुक्रवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज शांति से संपन्न हुई। मस्जिद पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ बल तैनात रहे, जबकि सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की गई। हाल ही में हुई हिंसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 28 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
संभल : त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज

शाही जामा मस्जिद पर शुक्रवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई। मस्जिद पर सीओ और एएसपी कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ मौजूद रहे। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से निगरानी कराई गई। डीएम व एसपी ने अधीनस्थ अफसरों के साथ मस्जिद पहुंचकर सुरक्षा के इंतजाम परखे और मस्जिद कमेटी के लोगों से बातचीत की। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा के बाद से मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए मस्जिद क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। मस्जिद जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ बल तैनात किया गया। एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी 12 बजे ही मस्जिद पर पहुंच गए। मस्जिद क्षेत्र में भ्रमण कर उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम परखे और नमाज संपन्न होने तक भारी पुलिस बल और पीएसी व आरएएफ बल के साथ मस्जिद पर मौजूद रहे। नमाज अदा करने वाले लोगों को सुरक्षा चैकिंग के बाद मस्जिद पर जाने दिया गया। सीओ व एएसपी ने सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई। नमाज से पहले और बाद में भी ड्रोन मस्जिद क्षेत्र में उड़ता नजर आया।

डीएम-एसपी ने भी परखे सुरक्षा के इंतजाम

संभल। जुमे की नमाज से पहले डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नाई, एसडीएम वंदना मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ जामा मस्जिद पहुंचे। मस्जिद क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजाम परखे और एएसपी व सीओ को निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।