Tragic Roof Collapse Kills Elderly Couple in Baniakhera Village कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Roof Collapse Kills Elderly Couple in Baniakhera Village

कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

Sambhal News - चंदौसी के बनियाखेड़ा गांव में बारिश के बाद कच्ची छत गिरने से 67 वर्षीय शेर मोहम्मद और उनकी 60 वर्षीय पत्नी बनारसी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी घर के बरामदे में सो रहे थे। घटना की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on
कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

चंदौसी। जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा गांव में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शनिवार रात्रि में कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों पति-पत्नी घर के बरामदे में सो रहे थे। लगातार बारिश से छत की मिट्टी गीली हो चुकी थी, जो देर रात गिर गई। घटना के समय घर में केवल बुजुर्ग दंपत्ति शेर मोहम्मद 67 वर्ष पुत्र अलीजान व शेर मोहम्मद की पत्नी बनारसी 60 वर्ष ही मौजूद थे। रविवार सुबह हादसे की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और बनियाठेर पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मलवे को हटाकर शवों को बाहर निकालने में जुटी रही। परिवार के अन्य सदस्य गांव में मौजूद नहीं थे। मृतक दंपत्ति का बेटा दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है, जबकि तीन बेटियां शादी के बाद अपने-अपने ससुराल में हैं। एक अन्य बेटे की मौत 15 साल पहले हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।